वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों के लिए अब हवाई जहाज में सफर करना आसान होगा। इसका मकसद लोगों के बीच वैक्सीनेशन को प्रमोट करना है। इसी बीच GoFirst Airline ने दोनों टीके लगा चुके लोगों को फ्लाइट टिकट बुक करने पर बेस फेयर पर 20% का डिस्काउंट दे रही है। Go First ने अपनी वेबसाइट में लिखा है, ”वैक्सीनेशन को डबल कीजिए और GoFirst के साथ डबल बेनिफिट पाइए! जिसका मतलब दोनों डोज लगा चुके लोगों को डोमेस्टिक फ्लाइट 20 % डिस्काउंट मिलेगा।
लाभ उठाने के लिए सबसे पहले Go First की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक (GoFirst Flight Ticket Booking) पर मिलेगी। इसके बाद आपको GoFirst की वेबसाइट या ऐप को ओपन करना होगा जहा फ्लाइट सर्च करते समय आपको प्रोमो कोड (GoFirst Promo Code) ‘GOVACCI’ डालना होगा। इसके बाद आपको डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग पर 20% का डिस्काउंट मिल जाएगा।
फ्लाइट कैंसिल होने पर महिला ने कर डाला कुछ ऐसा, करोड़ों रुपए से हुई मालामाल
किन बातों का रखना होगा ध्यान
GOFIRST ने अपने वेबसाइट में बताया है कि इस डिस्काउंट का लाभ उठाने वाले लोगों को अनिवार्य तौर पर COVID-19 Vaccination Certificate कैरी करना होगा। इसके अलावा आप एयरपोर्ट चेक-इन काउंटर पर Aarogya Setu Mobile App के जरिए अपना वैक्सीनेशन स्टेटस दिखा सकते हैं वही अगर आपने दोनों टीके नहीं लिए हैं और इस ऑफर को गलत तरीके से लाभ उठा रहे है तो आपसे चेक-इन काउंटर पर आपसे किराये का अंतर और चेंज फी लिया जाएगा।
कब तक उठा सकते है लाभ
1.घरेलू उड़ानों के बेस फेयर पर 20% का लाभ
2. बुकिंग की तारीख से 15 दिन आगे की यात्रा पर आप इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
3. 31 जनवरी से 31 मार्च तक की यात्रा के लिए आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
ऑफर का मकसद
इस ऑफर का मकसद लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना है ।