देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. रोजाना लाखों में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आने लगे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए कई पहल शुरू की है. इस क्रम में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लगभग हर जगह जरूरी कर दिया गया है. ताकि कोरोना महामारी के प्रसार को रोका जा सके.
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अब बेहद जरूरी
ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे हासिल किया जाए? वैसे तो कोविन पोर्टल पर यह सुविधा देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से ही जारी है.
वॉट्सऐप पर आसानी से मिलेगा सर्टिफिकेट
अब कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की उपलब्धता और आसान हो चुकी है. केंद्र सरकार ने हाल ही में वॉट्सऐप पर यह सुविधा शुरू की है. आपको सिर्फ एक मोबाइल नंबर अपने फोन में सेव करना होगा और कुछ डाइरेक्शन फॉलो करने होंगे.
केंद्र सरकार ने वॉट्सऐप पर शुरू की कोविड टेस्ट हेल्पलाइन
यात्रा करते वक्त या कोई भी काम करते समय आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़े तो.. आप 1 मिनट में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने वॉट्सऐप पर कोविड टेस्ट हेल्पलाइन शुरू की है. आइये आपको बताते हैं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स..
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
इसके लिए आप अपने मोबाइल में 9013151515 नंबर सेव करें..
यह नंबर आपको आपके वॉट्सऐप पर ‘कोविड टेस्ट हेल्पलाइन’ के नाम से दिखेगा.
फिर इस व्हाट्सएप नंबर (9013151515) पर Certificate टाइप कर भेजें.
आपके पास 6 डिजिट का OTP आएगा.
OTP आपको तीन मिनट के अंदर इस नंबर (9013151515) पर भेजना होगा.
OTP भेजते ही आपके नंबर पर रजिस्टर्ड मेंबर्स के नाम आ जाएंगे.
आप जिस भी मेंबर का सर्टिफिकेट चाहते हैं उसका नाम सेम नंबर (9013151515) पर भेजिए.
30 सेकेंड के अंदर आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में मिल जाएगा.