रायपुर। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को आज स्पेशल जज लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उन्होंने जीपी सिंह को EOW की रिमांड पर 2 दिन के लिए भेजने का फैसला सुनाया है। GP सिंह को 14 जनवरी की शाम 5 बजे तक कोर्ट में पेश करना होगा।
बता दें कि आज शाम को निलंबित IPS जीपी सिंह को EOW की टीम कोर्ट लेकर पहुंची। जीपी सिंह को लीना अग्रवाल की विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया गया है. जीपी सिंह का EOW की टीम ने कोर्ट में साथ दिनों की रिमांड मांग की थी। वहीं कोर्ट में पेश करने के दौरान जीपी सिंह ने कहा- हमारी प्रोपर्टी नहीं है, न उससे हमारा लेना देना है, एफआईआर के सभी सबूत फेब्रिकेटेड हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक EOW ने 7 दिन की रिमांड का आवेदन किया था . EOW के वकील मिथिलेश वर्मा और बचाव पक्ष के वकील कमलेश पांडे के बीच बहस चली.
गौरलतब है कि हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की गिरफ्तारी तय हो गई थी. कोर्ट के फैसले के बाद ईओडब्ल्यू की टीम दिल्ली रवाना हुई, और उन्हें गिरफ्तार कर अब रायपुर ले आई है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में जीपी सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज किया है. जीपी सिंह पिछले छह महीने से गिरफ्तारी से बच रहे थे.