देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का कहर जारी है। लोग परेशान ना हों, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बुधवार शाम तक सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 हो गई है। भारत के अलावा दुनिया के 159 देशों में भी कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। जिस वजह से यूरोप के 8 देशों में पिछले दो हफ्तों में 2 गुना से ज्यादा मामलों में वृद्धि हुई। इसी तरह भारत के महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात में भी चिंताजनक स्थिति है।
ALSO READ : धनवान कैसे बने! इस साल पैसे कमाने के यह है, 7 बेहतरीन विकल्प
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक पीएम ने कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की थी। जिसके बाद मंत्रालय ने हल्के और मध्यम लक्षण वाले लोगों के लिए डिस्चार्ज नीति में संशोधन किया है। उन्होंने कहा कि माइल्ड केस को पॉजिटिव पाए जाने के 7 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बिना इमरजेंसी वाले मरीजों के लिए तीन दिन का वक्त तय किया गया है। वहीं अब डिस्चार्ज के लिए दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा अगर मध्यम मामलों में मरीजों का ऑक्सीजन लेवल लगातार तीन दिन 93 प्रतिशत से ज्यादा रहा, तो उसे छुट्टी दे दी जाएगी।
लव अग्रवाल ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है, जिससे दुनियाभर में 115 मौतें हुईं, जबकि भारत में इसकी संख्या 1 है। चिंता की बात ये है कि भारत के कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा। अभी महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 22.39%, पश्चिम बंगाल में 32.18%, दिल्ली 23.1% और यूपी 4.47% है।