देश की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. 92 साल की लता (Lata Mangeshkar) को कोरोना होने की जानकारी मिलने के बाद उनके फैंस के बीच खलबली मच गई थी. लोग उनके ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. इस बीच लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का हेल्थ अपडेट सामने आया है. भतीजी रचना शाह ने बताया कि लता की हालत अब कैसी है.
भतीजी ने दिया हेल्थ अपडेट
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) में कोविड-19 covid 19 के हल्के लक्षण हैं. उम्र को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखने का फैसला किया गया है. जहां पर डॉक्टरों की एक बेहतरीन टीम उनका इलाज कर रही है. उनके लिए दोस्तों और फैंस ने बहुत प्रार्थनाएं की हैं जिसका असर उनकी हेल्थ पर साफ दिख रहा है. वह तेजी रिकवर कर रही हैं. रचना ने आगे बताया कि लता (Lata Mangeshkar) इस वक्त ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उन्हें अगले कुछ दिनों तक और हॉस्पिटल में रुकना पड़ सकता है.
लता मंगेश्कर ऐसे हुईं कोरोना से संक्रमित
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ब्रीच कैंडी अस्पताल के डी वॉर्ड में एडमिट हैं. वॉर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लता मंगेशकर तीन दिन पहले किसी और मेडिकल कंडीशन के चेकअप के लिए अस्पताल आई थीं, लेकिन यहां इलाज के दौरान उन्हें कोविड से संक्रमित हो गईं.