ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (corona infection) की तीसरी लहर बच्चों पर भारी पड़ने लगी है। अब मुंगेली के नवोदय स्कूल (Navodaya School) में 19 स्टूडेंट सहित 24 लोग संक्रमित मिले हैं। यह सभी बच्चे 8वीं से 12वीं क्लास के हैं। इनके अलावा 5 टीचर भी इसमें शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि टीचरों के संक्रमित होने से बच्चों में संक्रमण फैला है। इसके बाद स्कूल बंद कर दिया गया है और बच्चों को उनके घर भेजा जा रहा है।
दरअसल, मंगलवार को स्कूल में कुछ बच्चों में सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद सभी की RT-PCR जांच कराई गई। इसमें 19 बच्चे संक्रमित मिले। वहीं 5 टीचरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। स्कूल आवासीय है, बच्चे वहीं रहते हैं, लेकिन टीचर बाहर से पढ़ाने के लिए आते हैं। ऐसे में उनसे ही संक्रमण फैलने की आशंका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है।
प्रदेश में संक्रमण की रफ़्तार तेज
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलो में लगातार बढ़त जारी है। रोजाना हजारों की तादात में संक्रमितों की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वहीँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल यानि मंगलवार को कुल 5151 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। जबकि 4 मरीज़ों की मौत हुई थी। राजधानी से सर्वाधिक 1454 मरीज, बिलासपुर में 356 , रायगढ़ में 556 नए मरीज मिले थे।
वहीँ मुंगेली जिले में अभी 114 एक्टिव केस हैं। इसमें 35 केस मंगलवार को ही मिले हैं। जिले में तेजी से कोरोना फैलनें की रफ्तार बढ़ती चली जा रही है। बावजूद उसके अभी भी मार्केट में और सरकारी दफ्तरों, बैंकों में लोगों की भीड़ लग रही है। खास बात यह है कि लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं।