रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ बजट 2022-23 (Chhattisgarh Budget 2022-23) को लेकर विभागीय तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम ने अपने निवास कार्यालय में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विभाग की तैयारीयों का जायजा लिया।
छत्तीसगढ़ बजट 2022-23 के लिए सीएम ने मंत्री ताम्रध्वज साहू (Minister Tamradhwaj Sahu) के विभागों लोकनिर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और पर्यटन विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान गृह मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के से बैठक में जुड़े। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, लोकनिर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, पर्यटन सचिव अंबलगन पी. उपस्थित थे।
टीएस सिंहदेव के विभागों पर भी हुई चर्चा
इसी कड़ी में सीएम ने मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo) के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और डॉ. आलोक शुक्ल, स्वास्थ्य सचिव शहला निगार, आयुक्त सी.आर.प्रसन्ना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., आयुक्त अविनाश चंपावत, मनरेगा आयुक्त मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, स्वास्थ्य विभाग के संचालक नीरज बंसोड़, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को जारी होगी पहली किश्त : सीएम भूपेश बघेल
मंत्री रविंद्र चौबे के विभागों की समीक्षा
सीएम ने मंत्री रविन्द्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) के संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग की भी बजट तैयारियों के सम्बंध में चर्चा की। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, जलसंसाधन विभाग के सचिव अंबलगन पी., सचिव एवं गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस.भारतीदासन, संसदीय कार्य विभाग के सचिव अविनाश चंपावत उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के विभाग की तैयारियों पर चर्चा
बैठक के अंत में सीएम ने सामान्य प्रशासन, वित्त, ऊर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विमानन विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। ये वो विभाग हैं जो खुद सीएम के पास हैं। इस दौरान खनिज एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव ऊर्जा अंकित आनंद, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई, आयुक्त जनसम्पर्क दीपांशु काबरा उपस्थित थे।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी., संचालक वित्त विभाग शारदा वर्मा मौजूद थे।