रायपुर। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे की बात रायपुर में 1454 और दुर्ग में 950 केस सामने आए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना को मात देने के लिए कोविड वैक्सीनेशन और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। बता दे कि दुर्ग जिले की हालत सबसे खराब है। यहां काफी तेजी कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है लेकिन आज यह बिलासपुर और रायगढ़ को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पहुंच गया है। मंगलवार को मात्र 3308 टेस्ट पर 950 केस पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना को मात देने के लिए जिला स्तर पर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन रात लगी हुई हैं। लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
कोविड कंट्रोल रूम शुरू
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लोगों की हर संभव मदद के लिए एक जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। कोरोना से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो वह 0788-2210737 पर कॉल करके कभी भी जानकारी ले सकता है। इसके साथ ही यदि कसी को होम आईशोलेशन के बारे कोई जानकारी चाहिए तो वह 0788-121151, 0788-121153 नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जगदलपुर में नाइट कर्फ्यू
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जगदलपुर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और बेकरी को 11 बजे तक खोलने की अनुमति है। जहां भी जवान आज मुस्तैद रहे और 11 बजते ही सभी को बंद करवाया गया। रात में सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश देकर घर जाने को कहा गया। पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।