ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। देश एकबार फिर कोरोना की मार झेल रहा है। आये दिन कोरोना संक्रमितों (CORONA INFECTED) के आकड़ो में बढ़त देखने को मिल रही है। फिर भी कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है। जिसकी वजह से कोरोना रोजाना अपना भयावह रूप धारण करते नजर आ रहा है। वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार देश में आज 1,94,720 नए केस सामने आए हैं। भारत में कोरोना की संक्रमण दर 11.05 फीसदी हो गई है।
नए वैरिएंट की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मामले 4868 हो गए हैं। इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं। कुल टेस्टिंग की बात करें तो ICMR के मुताबिक, भारत में कल मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं 60,405 रिकवरी हुईं और 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
- कुल मामले: 3,60,70,510
- सक्रिय मामले: 9,55,319
- कुल रिकवरी: 3,46,30,536
- कुल मौतें: 4,84,655
- कुल वैक्सीनेशन: 1,53,80,08,200
- ओमिक्रोन के मामले: 4,868