चक्रवात आंधी तुफान ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट में बरपाया जमकर तांडव, सैकड़ो पेड़, दर्जन भर बिजली के खंबे हवा में उड़ गये, सड़क कल से बाधित
ग्रामीणों की तकलीफ जानने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव चार किमी पैदल चलकर पहुंचे कुल्हाड़ीघाट
मैनपुर – गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर जंगल के भीतर बसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट एवं आश्रित ग्राम कठवा, भाताडिग्गी में चक्रवाती तुफान ने जमकर तांडव मचाया है मंगलवार दोपहर को अचानक भारी तेज गति से तुफान आया और देखते ही देखते बड़े बड़े विशाल वृक्ष एवं बिजली के खंबे हवा में उड़ गये ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक सैकड़ो वृक्ष गिर कर धरासाही हो गया।
बिजली के खंबे व तार टूट गये और बडे बड़े ओले गिरने लगे भारी आंधी तुफान और बारिश ने लगभग 20 मीनट तक कहर मचाया और गांव के लगभग सभी खपरैल वाले घरो के खपरैल छप्पर को भारी नुकसान पहंुचा है घरो में रखे चावल दाल कपड़ा राशन सामग्री व जरूरी घरेलु सामग्री भींग गये आश्रम के बच्चे सहम कर रहे गये आदिवासी आश्रम परिसर में कटहल के वृक्ष टूट टूट कर देखते ही देखते गिर गये। तीन से चार मवेशी भी आंधी तुफान के भंेट चढ़ गये गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन से चार मवेशियों की मौत हो गई है। ग्राम के सरपंच धनमोतिन सोरी, पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी,
उपसरपंच दामोदर मरकाम व ग्रामीणो ने बताया अपने जीवन में पहली बार इतना भयानक आंधी तुफान देखे है, गांव पहुंचने वाली सड़क में 6 किमी दूर से बड़े बड़े पेड़ व डंगाले जगह जगह गिर जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित है और तहसील मुख्यालय मैनपुर से यह गांव पूरी तरह से संपर्क विहीन हो गया है गांव में मोबाईल टावर नही होने के कारण इसकी जानकारी आज सुबह लगी।
गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को फोन से जनक ध्रुव ने कुल्हाड़ीघाट के ताजा हालतो से कराया अवगत, मंत्री भगत ने तत्काल राहत पहुंचाने का दिया आश्वासन
गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को फोन से जनक ध्रुव ने कुल्हाड़ीघाट के ताजा हालतो से कराया अवगत, मंत्री भगत ने तत्काल राहत पहुंचाने का दिया आश्वासन
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव सुबह ही पहुंचे कुल्हाड़ीघाट मामले से प्रभारी मंत्री भगत को कराया अवगत आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव को जैसे ही राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट में आंधी तुफान से नुकसान की जानकारी मिला तत्काल सुबह 8 बजे ही कुल्हाड़ीघाट के लिये निकले लेकिन पुलिस कैंप के आगे लगातार मुख्य मार्ग में दर्जनो पेड़ गिरे होने के कारण लगभग 4 से 5 किमी पैदल पहुंचकर ग्राम कुल्हाड़ीघाट में हालातो का जायजा लिया और ग्रामीणों से मुलाकात किया वापस लौटकर मैनपुर से फोन के माध्यम से गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को कुल्हाड़ीघाट के हालातो से अवगत कराया है प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल राहत पहुंचाने की बात कही है।
जनक ध्रुव ने बताया – राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट में आंधी तुफान ओला वृष्टि से सैकड़ो बड़े बड़े और दर्जन भर बिजली के खंबे टुटकर गिर गये है गांव में ग्रामीणों के दाल चावल राशन सामग्री भींग गये है प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एवं गरियाबंद जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को मामले से अवगत कराकर ग्रामीणों को तत्काल राहत पहुंचायी जायेगी।