कहते हैं प्यार कब कहां और कैसे हो जाए किसी को पता नहीं होता। कुछ प्रेम कहानियां चर्चा का विषय बन जाती हैं तो वहीं कुछ कहानी लोगों को सोचने में मजबूर कर देती है। ऐसा ही हुआ जब ऑनलइन गेम खेलते हुए दो लोगों को एक दूसरे से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के रहने वाले सैनूर आलाम pubg खेलने का शौकीन है। इसी बीच उसकी मुलाकात कर्नाटक की रहने वाली फिजा से हुई। फिर दोनों ने साथ में pubg खेलना शुरू किया। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। इतना ही नहीं हैरत की बात तब हुई जब लड़की बेंगलुरु से फ्लाइट लेकर लड़के के गांव धूपगुड़ी पहुंच गई। सैनूर ने जब दरवाजा खोला तो उसके सामने फिजा खड़ी थी। जैसे ही सैनूर ने फिजा को देखा उसकी आंखें खुली की खुली रह गई, क्योंकि उसने सोचा भी नहीं था की कभी फिजा उससे मिलने पहुंचेगी। इसके बाद दोनों ने अपने घर वालो को सारी बातें बताई, जिसके बाद धूमधाम से दोनों की शादी हो गई और इस अजब-गजब प्रेम कहानी की चर्चा हर जगह होने लगी।
पबजी खेलते-खेलते हुआ प्यार :
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं जब pubg में खेलते हुए लोगों को प्यार हुआ हो। पहले भी एक 26 वर्ष की युवती को वाराणसी के रहने वाले युवक से प्यार हो गया था। दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि एक-दूसरे से मिलने का प्लान बना लिया। युवक ने कांगड़ा आने में असमर्थता जाहिर की। युवती, युवक के साथ आगे की जिंदगी बिताने की ठान चुकी थी। इसके बाद वो युवक से मिलने के लिए अपने इंदौर स्थित घर से एक दिन अचानक भाग गई। महिला किसी तरह वाराणसी पहुंच गई। इसके बाद वह पबजी गेम वाले अपने प्यार से वाराणसी में मिली। युवती जब युवक से मिली तो वह उसको देखकर दंग रह गई। उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। जब महिला ने युवक से बात की और उसे देखा तो वह कक्षा दो का छात्र निकला, जिसके बाद युवती का दिल टूट गया।