बिलासपुर। ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए बिलासपुर पुलिस ने एक नया अभियान छेड़ा है। जिसे ‘ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख’ (third eye of traffic police) नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने आम लोगों से मदद करने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो खींचकर पुलिस तक पहुंचाने की अपील की है। फोटो के जरिए पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने फोटो शेयर करने के लिए वॉट्सएप नंबर (94791-93015) जारी किया है।
बिलासपुर एसपी पारुल माथुर (Bilaspur SP Parul Mathur) कार्यभार संभालने के साथ शहर में यातायात व्यवस्था बनाने को लेकर भी एक्शन मोड पर दिख रही हैं। उन्होंने गोलबाजार और सदरबाजार रोड को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए इस मार्ग को वन-वे किया है। इसमें उन्होंने व्यापारियों से भी मदद ली है। जिसके बाद ‘ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख’ अभियान की शुरुआत की।
https://twitter.com/PoliceBilaspur/status/1481128854278533120
शहरवासियों के सुझाव पर लिया फैसला
बीते दिनों एसपी ने कोरोना संक्रमण और शहर की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए फेसबुक लाइव भी किया था। इस दौरान शहर के लोगों ने उन्हें ट्रैफिक सहित अन्य शिकायतों पर जल्द कार्रवाई करने के लिए नंबर जारी करने की मांग की थी। लोगों के इसी सुझाव के आधार पर एसपी ने ट्रैफिक पुलिस की टीम को यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या के तुरंत निपटारे के लिए सार्वजनिक तौर पर एक मोबाइल नंबर जारी करने के निर्देश दिए थे।
OMG ! सालभर से बिस्तर पे पड़ा था, शरीर नहीं कर रहा था रिस्पॉन्स, वैक्सीन लगने के बाद उठ खड़ा हुआ शख्स
व्यवस्था में आम नागरिकों की सहभागिता
एसपी पारूल माथुर और एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) रोहित बघेल ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ये पहल शुरू की गई है। आमतौर पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले लोग पुलिस के पहुंचते तक गायब हो जाते हैं। ऐसे में आम नागरिकों की सहभागिता के लिए ये कोशिश की जा रही है। ‘ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख’ थीम को लेकर यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या की रिपोर्ट करने के लिए अब आम जनता अपने मोबाइल से तस्वीर खींचकर दिए गए नंबर पर पुलिस तक पहुंचा सकती है।
नए साल पर असमाजिक तत्वों को किया था आमंत्रित
बता दें कि बिलासपुर पुलिस शहर में फैली अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अलग-अलग और नए तरीके अपना रही है। इससे पहले भी 31 दिसंबर नए साल को लेकर भी बिलासपुर पुलिस ने एक इन्विटेशन कार्ड जारी किया था। जिसमें पुलिस ने नए अंदाज में असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी थी और नए साल पर पुलिस का मेहमान ना बनने की अपील की थी।