Vastu Tips :घर का लगातार टपकता हुआ नल ये आपके लिए अशुभ संकेत हो सकते हैं.तो अगर आपके भी घर में नल टपकता रहता है तो जल्दी ही उसे ठीक करा लें. हमें अपने काम से इतना भी वक़्त नहीं मिलता है कि हम अपने घर के छोटे मोठे काम को निपटा लें और अगर आप अपने घर के टपकते हुए नल को ठीक नहीं करा पा रहें है तो ये आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. और वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ संकेत माना जाता है जिसके चलते कई नकारात्मक असर घर की आर्थिक व्यवस्था पर देखे जा सकते हैं.
आइये जानते हैं कुछ प्रभावों के बारे में
पानी की तरह धन का बढ़ जाता है बहाव
आपके घर में पानी का नल अगर खराब है और उसे बंद करने के बाद भी पानी टपकता रहता है तो इसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें क्योंकि ऐसा होने से पानी की तरह आपके घर का धन भी बह जाता है. और साथ ही साथ आर्थिक नुकसान होता है.
फिजुलखर्ची हो जाती है शुरू
क्या आपके घर का भी नल टपकता है ?अगर हां तो जल्द कराएं ठीक आपके घर में लगातार नल टपकता रहता है तो इसका मतलब है कि आपके घर में पैसों की फिजुलखर्ची हो रही है. ये वास्तु दोष के कारण है जो खराब नल के कारण हो रहा है.
अशुभ माना जाता है रसोईघर का टपकता हुआ नल
अगर आपके रसोईघर का नल खराब है और टपकता रहता है तो वास्तु शास्त्र में इसे ज्यादा अशुभ माना गया है. इसके पीछे कारण ये है कि किचन में अग्नि का वास होता है और ऐसी जगह पर पानी का टपकना घर में परेशानी को बढ़ाता है. जहां आग और पानी एक साथ हो वहां परेशानियां शुरू हो जाती है.