बलरामपुर जिले के कलेक्टर के बंगले में पदस्थ भृत्य के वायरल वीडियो के मामले में नया मोड़ आ गया है। आज खुद भृत्य ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो का खंडन करते हुए कहा की वायरल हो रही वीडियो उसके कुछ अन्य साथियों के बहकावे में आकर की थी। वही कलेक्टर ने वायरल वीडियो के सम्बंध में जानकारी नही होने की बात कहते हुए कहा कि कही कुछ बात ही नही हुई है।
आज सुबह सोशल मीडिया पर कलेक्टर के बंगले में पदस्थ भृत्य शिवनारायण राम का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमे भृत्य बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार पर कलेक्टर बंगले में कार्य करने के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा था। इसके बाद अपने ही वायरल वीडियो का खण्डन भृत्य ने किया है। भृत्य का कहना है कि कलेक्टर के द्वारा गाली गलौज और मारपीट की घटना झूटी है और उसने अपने अन्य साथियों के बहकावे में आकर कलेक्टर पर आरोप लगाया था जबकि उनके और कलेक्टर के बीच के सम्बंध अच्छे है। शोसल मीडिया पर वायरल हुये वीडियो का खंडन खुद भृत्य ने कर दिया है। कलेक्टर ने भी इस सम्बंध में जानकारी नही होने की बात कही है। ऐसे में कौतुहल का विषय बन चुके वीडियो की बारीकी से जांच किये जाने की आवश्यकता है।