कोरोना (Covid -19 ) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद (Schools will closed )कर दिए गए हैं वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में कक्षा 1 से 9वीं तक के सभी स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया है। कर्नाटक (Karnataka )में भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं।
राजस्व मंत्री का फैसला
कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि हमने फैसला किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को छोड़कर बेंगलुरु में बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे। राज्य भर में स्कूल पूरी तरह से बंद नहीं किए गए हैं। कोरोना मामले के आधार पर स्कूलों को बंद करने का फैसला स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के राज्यों में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यूपी में सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 16 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं अगर झारखंड कि बात करें तो स्कूल सहित सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है। और गोवा में स्कूलों को 26 जनवरी 2022 तक के लिए बंद किया गया है। कर्नाटक कि बात करें तो पहली से 9वीं तक के सभी स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया है।