नई दिल्ली। देश में इस वक्त कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) ने आतंक मचाना शुरु कर दिया है। एक दिन में कोरोना 2 लाख 47 हजार प्रकरण सामने आए हैं, यह आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, तो केंद्र (Central) और राज्य (State) की सरकारों के माथे पर भी बल खींचता जा रहा है। इस बीच देश (Country) के कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन (Vaccine) बनाने वाली भारतीय कंपनी (Indian Compony) भारत बायोटेक (Bharat BioTech) ने बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर बयान जारी किया है।
विदित है कि बिगड़ते हालात, कोरोना के पसरते पैर और संक्रमित होने वालों की बढ़ती तादाद को देखते हुए बुजुर्गों को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जहां बूस्टर डोज लगाए जाने की अनुमति दी है, तो वहीं 15 से 18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरु कर दिया गया है।
कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) के साथ ही नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ (Omicron) का भी असर भारत में देखने को मिल रहा है। इसे तीसरी लहर (Third Wave) के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन सही मायने में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) से ही लोग संक्रमित हो रहे हैं।
COVAXIN® (BBV152) Booster Shown to Neutralize Both Omicron and Delta Variants of SARS-CoV-2#bbv152 #COVAXIN #BharatBiotech #COVID19Vaccine #omicron #deltavariant #SARS_CoV_2 #covaxinapproval #boosterdose #pandemic pic.twitter.com/0IgFmm13rS
— Bharat Biotech (@BharatBiotech) January 12, 2022
5 गुना बढ़ेगी एंटीबॉडी
इन तमाम आपाधापी के बीच भारत बायोटेक (Bharat BioTech) का कहना है कि टेस्ट सीरम के 100 फीसदी सैम्पल ने डेल्टा वैरिएंट के बेअसर कर दिया और 90 फीसदी से अधिक टेस्ट सीरम के सैम्पल ने ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट को बेअसर कर दिया है। भारत बायोटेक का कहना है कि ट्रायल के दौरान वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने वाले लोगों में दो डोज लेने वालों की तुलना में एंटीबॉडी (Antibody) 5 गुना बढ़ी है।
कोवैक्सीन के बेहतर परिणाम
कंपनी ने कहा कि बूस्टर डोज लेने वाले लोगों में CD4 और CD8 सेल में बढ़त देखने को मिली। ये वो सेल हैं जो किसी भी व्यक्ति को कोरोना के खिलाफ लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान कराती है। इससे पहले कंपनी ने अध्ययनों में कोविड के कंसर्न वैरिएंट अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा के खिलाफ कोवैक्सीन (CoVaxin) का प्रदर्शन बेहतर पाया था।