रायपुर। RAIPUR महात्मा गांधी MAHATMA GANDHI पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण KALICHARAN की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हुई. अदालत ने कालीचरण को अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड judicial remand पर जेल भेजने का फैसला सुनाया. कालीचरण को पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र वासनीकर की अदालत में पेश किया गया. मामले की सुनवाई करने के बाद न्यायालय ने अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.
also read : BILASPUR CRIME NEWS : कांग्रेस जिला सचिव के घर महिलाओ को बनाया बंधक, दिनदहाड़े हथियार लेकर घुसे नकाबपोश
कालीचरण अब 25 जनवरी तक जेल में बंद रहेगा. कोविड प्रोटोकॉल का चलते केवल वकीलों की उपस्थिति में सुनवाई हुई. कालीचरण ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाकर रखा हुआ है. कालीचरण की न्यायिक रिमांड अवधि खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया गया था. कालीचरण को महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस बुधवार देर रात रायपुर लाकर केंद्रीय जेल जेल प्रबंधन को सुपुर्द कर चुकी थी.