रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रबंधन के संबंध में आयोजित बैठक में अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले सामने आए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 12 जनवरी को 5 हजार 476 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
देश और प्रदेश में लगातार बढ़ते केस को लेकर ही आज पीएम मोदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य राज्यों के सीएम के साथ भी बैठक करेंगे। इस मीटिंग में वे राज्यों में कोरोना के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं, मौजूदा स्थिति और अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।
बुधवार को इतने सैंपलों की जांच
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.25 पहुंच गया है। इस बढ़ते आंकड़े ने प्रदेश सरकार के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबकि बुधवार को प्रदेश में कुल 59 हजार 218 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 5 हजार 476 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
अब तक कितना हुआ वैक्सीनेशन?
प्रदेश में वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में 15 से 18 साल के किशोरों कों वैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक 8.14 लाख बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश के करीब 12 जिलों ने टीकाकरण के 10वें दिन ही 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया है। कुल 22 जिलों में 40 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे वैक्सीन लगवा चुके हैं।
सरकार की तैयारी पूरी
संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए भूपेश सरकार इसे रोकने की कोशिश में जुटी है। इसे लेकर सरकार ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं। फिर से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई है। इसके अलावा सरकार ने शासकीय और निजी संस्थाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश भी जारी कर दिया है।