बड़े पर्दे के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तापसी पन्नू का जलवा बरकरार है। हसीन दिलरुबा और रश्मि रॉकेट जैसी शानदार फिल्म देने के बाद अब वो ‘लूप लपेटा’ में नजर आएंगी, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया। इस फिल्म में उनके अपोजिट ताहिर राज भसीन नजर आएंगे, जबकि आकाश भाटिया इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। वैसे बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि ये जर्मन फिल्म निर्माता टॉम टाइक्वेर की 1998 की क्लासिक फिल्म ‘रन लोला रन’ की हिंदी रिमेक है।
4 फरवरी को होगी रिलीज ट्रेलर पोस्ट करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा कि 50 लाख, 50 मिनट, क्या वक्त से रेस जीत पाएंगे? या आर जाएंगे सब कुछ? सोनी पिक्चर फिल्मस इंडिया की ये फिल्म 4 फरवरी को रिलीज होगी। वैसे ट्रेलर देखकर लग रहा कि इसमें कई इंटिमेट सीन्स होंगे।
50 lakh, 50 minute. Kya waqt se race jeet paenge? Ya haar jaenge sab kuch? #LooopLapeta, a Sony Pictures Films India Feature and Ellipsis Entertainment Production, starring @taapsee @TahirRajBhasin directed by #AakashBhatia, arrives on 4th Feb, only on Netflix. pic.twitter.com/BDYvEwyZsf
— Netflix India (@NetflixIndia) January 13, 2022
एक्टर ताहिर के मुताबिक जब उनके पास मेकर्स स्टोरी लेकर आए थे, तो इसका टाइटल तय नहीं था। उन्होंने स्टोरी सुनकर हां कर दी। बस उन्हें इतना पता था कि ये बहुत ही यूनीक होने वाला है। अब फिल्म को ‘लूप लपेटा’ नाम दिया गया है। वहीं जब उनसे इसका मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लूप मतलब एक चीज जो बार-बार हो, लपेटा मतलब तुमने माल लपेट लिया। वहीं तापसी ने कहा कि मेकर्स लंबे वक्त से टाइटल सोच रहे थे। उनको छोटा और नया नाम चाहिए था, ताकि ये फिल्म की स्टोरी का जस्टिफाई करे।