रायपुर। देश के साथ ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना (Corona) से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) लगाने का क्रम शुरु हो चुका है। आज इसी कड़ी में राजधानी रायपुर (Raipur) स्थित डॉ0 राधाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय (Dr. Radha bai Govt. Girls Collage ) में भी वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे से शुरु हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Vaccination Programmed) के तहत छात्राओं (Girls Students)को उनकी कक्षाओं में बिठाया गया है और वैक्सीनेट किया जा रहा है।
इस वैक्सीनेशन (Vaccination) को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय (Collage) की सहायक व्याख्याताओं (Assistant Professor) के साथ ही अतिथि व्याख्याताओं (Guest Lecturer) ने मोर्चा संभाल रखा है। यूं तो प्रदेश के सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है, लेकिन डॉ. राधाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय में वैक्सीन लगवाने वाली छात्राओं ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद ज्ञापित कर इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम को अलग ही रंग दे दिया।
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन
छत्तीसगढ़ में बीते एक साल से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है। पहले 60 वर्ष से अधिक को लगाया गया, फिर 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेट किया गया, इसके बाद 18 से 45 और अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है।
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
डॉ. राधाबाई कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम को संचालित करवाने के लिए एक सुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 15 से 18 साल के बच्चों में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एक उत्साह नजर आया है, जो इससे पहले किसी भी आयु वर्ग में नजर नहीं आया था। गौर करने वाली बात है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बार—बार अपील करना पड़ रहा था, लेकिन बच्चों के लिए इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी है।