पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी स्थित दोमहनी के पास गुरुवार शाम को पांच बजे के करीब बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां बेपटरी हो गईं। हादसे में चार-पांच बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी । ट्रेन हादसे(Train Accident ) में पांच यात्रियों (passengers)की मौत की पुष्टि की जा चुकी है वही अभी भी कई यात्री बोगी के नीचे दबे होने की ख़बर है । वही 40 घायलों को मयनागुड़ी और जलपाईगुड़ी अस्पताल(Hospital ) में भर्ती कराया गया है।
बचाव कार्य में जुटे मनोहर पाल ने बताया कि घटनास्थल के नजदीक चाय के दुकान में दोस्तों के साथ चाय पी रहे थे तभी जोर भी आवाज सुनी हमें लगा की ब्लास्ट(Blast ) हुआ है लेकिन जब हम घटनास्थल(The Scene ) पर पहुंचे तब देखा की ट्रेन बेटपरी हो गई है।
बिलासपुर रेल हादसा : आपस में टकराए ट्रेन के दो इंजन, एक इंजन पटरी से उतरा
कैसे हुआ हादसा
ट्रेन में सवार मेहताब ने बताया कि, हम पीछे वाले डिब्बे में थे तभी ट्रेन का एक्सीडेंट(Accident ) हो गया और आगे के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हम इस हादसे में बच गए। मैं अपने 11 साथियों के साथ सफर कर रहा था। वही ट्रेन में सवार दूसरे चश्मदीद दीपक ने बताया कि अचानक से एक तेज झटका लगा और अंधेरा सा छा गया जब होश आया तो हमें पता चला कि एक्सीडेंट हो गया है। जब बाहर निकलकर देखा तो आगे के सभी डिब्बे नीचे गिरे पड़े थे।
5-5 लाख रुपये की मदद की घोषणा
रेल मंत्री(Railway Minister ) अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मदद राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों(injured)के लिए 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।