कवर्धा। कवर्धा KAWARDHA जिला मुख्यालय के शासकीय नर्सिंग कॉलेज NURSING COLLEGE में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां के 12 छात्रों की रिपोर्ट पाजिटिव REPORT POSITIVE पाई गई है। एक साथ दर्जनभर छात्रों के पाजिटिव आने से कॉलेज में हड़कंप मच गया है। इसके बाद कलेक्टर रमेश शर्मा ने इलाके को कंटेंनमेंट जोन घोषित CONTAINMENT ZONE कर दिया है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं कवर्धा जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है।
ALSO READ : RAIPUR ACCIDENT NEWS : बाइक सवार की चपेट में आई मासूम
बता दें छग स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 6015 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और वहीं 4636 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।