कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यानी कि यूपी चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसमें 50 महिलाएं हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस ने हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल (Bikini Girl )के नाम से मशहूर अर्चना गौतम (Archana Gautam) को भी चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि अर्चना (Archana Gautam) ने 2018 में मिस बिकनी का खिताब जीता था। अर्चना गौतम (Archana Gautam) को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पिछले नवंबर में कांग्रेस ज्वॉइन कराई थी। इसके बाद से अर्चना गौतम (Archana Gautam) कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही थीं।
चलिए जानते है अर्चना गौतम कौन हैं ?
अर्चना गौतम यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं। इनका जन्म एक सितंबर 1995 को मेरठ में हुआ था। अर्चना 27 साल की हो चुकी हैं। अर्चना शुरू से ही मॉडलिंग और एक्टिंग की शौकीन रही हैं इन्होनें अपने मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए अर्चना मुंबई में रहीं। मॉडलिंग करियर के दौरान 2014 में अर्चना को मिस यूपी के खिताब से सम्मानित किया गया था। अर्चना ने 2015 में बॉलीवुड में फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अभिनय से शुरुआत की।
मिस बिकिनी इंडिया का जीता खिताब
आपको बता दें कि अर्चना गौतम को 2 सितंबर 2018 को मुंबई में डॉ एस राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए 28 सितंबर 2018 को मुंबई और बैंगलोर में वुमन अचीवर्स अवॉर्ड मिला। अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब जीता और मिस बिकिनी यूनिवर्स 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अर्चना ने मलेशिया में आयोजित मिस कॉसमॉस 2018 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और सब टाइटल मोस्ट टेलेंटेड 2018 का खिताब अपने नाम किया था।