पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस ने अपनी पारी खेलना शुरू कर दिया है। यूपी में 125 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के बाद अब कांग्रेस पंजाब के प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly elections 2022) के लिए कांग्रेस में टिकट आवंटन को लेकर प्रक्रिया चल रही है। प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक कर रही हैं।जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 26 विधायकों सहित 30 नाम तय हो गए हैं। इस लिस्ट में हालही में पार्टी में शामिल हुई अभिनेता सोनू सूद की बहन (sister of sonu sood) मोगा सीट से मालविका सूद (Malvika Sood) का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही सीएम चन्नी और पीसीसी चीफ सिद्धू के बयानों के मुताबिक मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी चर्चा हुई है।
बैठक के बाद कांग्रेस के करीब 17 विधायकों का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं 77 में से 60 विधायकों पर कांग्रेस दोबारा भरोसा जता सकती है। हालांकि पहले चरण में सबके नाम घोषित होने की संभावना कम हैं। पहली लिस्ट में मालविका सूद, सिद्धू मूसेवाला समेत 60 से 70 सीटों के लिए नामों की घोषिणा हो सकती है।
दिग्गजों को करना होगा इंतजार
बैठक के बाद ये भी बात भी सामने आ रही है कि पंजाब कांग्रेस के दिग्गजों को अपने नाम की घोषणा के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा फिलहाल सीएम चरणजीत चन्नी का चमकौर साहिब से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। हालांकि उनका नाम जालंधर की आदमपुर सीट से भी काफी चर्चा में है।
राजनीती की ओर सोनू सूद !, बहन लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, पार्टी को लेकर हो रहा विचार
कैप्टन के खिलाफ लड़ सकते हैं सिद्धू
वहीं पंजाब पीसीसी चीफ नवजोत सिद्धू (Punjab PCC Chief Navjot Siddhu) अमृतसर (ईस्ट) से लड़ने वाले हैं। हालांकि इस सीट से उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का नाम भी सामने आ रहा है। ऐसे में संभावनाएं ये जताई जा रही है कि सिद्धू को पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा किसी दूसरे दिग्गज के खिलाफ उतारा जा सकता है।
यूपी में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट
बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (uttar pradesh assembly elections) के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अपने कहे मुताबिक कांग्रेस ने 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया है। इन 125 प्रत्याशियों में से 50 महिलाएं हैं।