रायपुर। जिला न्यायालय रायपुर में ठगी का मामला (fraud in raipur district court) सामने आया है। जिला न्यायालय में अभिलेखापाल (रिकॉर्ड कीपर) से करीब 2 लाख की ठगी हुई है। अभिलेखापाल ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।
अभिलेखापाल ने पुलिस को जानकारी दी कि 15 से 20 दिन पहले उसके दो मोबाइल नंबर पर स्टेट बैंक बैरन बाजार शाखा से आकाश ठाकुर का फोन आया, कि आप हमारे यहां कस्टमर हैं। यहां पर आपका एकाउंट है। आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आया हुआ है। इसके बाद प्रार्थी ने अपनी सहमति दे दी और शातिर ठग के झांसे में आ गया। जैसे ही प्रार्थी ने OTP बताया उसके खाते से 1 लाख 92 हजार रुपये पार हो गए।
सावधान! COVID के बूस्टर डोज के नाम पर हो रही ठगी, OTP बताते ही अकाउंट से पूरा पैसा हो जाएगा साफ
थाने में शिकायत
जिला न्यायालय रायपुर में ठगी को लेकर पीड़ित अभिलेखापाल ने थाने में ठगी की शिकायत (fraud complaint) की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जागरुकता की कमी
इन दिनों इस तरह के केस लगातार सामने आ रहे हैं। ठग कॉल करता है फिर OTP मांगता है। OTP देने के बाद अकाउंट से पैसे पार हो जाते हैं। ऐसा अक्सर होता है। इसके पीछे की वजह कहीं ना कहीं जागरुकता की कमी है। लोगों को जागरूक रहने की जरुरत है। जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी बैंक किसी भी तरह के काम के लिए फोन नहीं करता। या किसी भी तरह का पासवर्ड/ओटीपी नहीं मांगता।