गरियाबंद, कोविड-19 एवं नये वेरियट ओमीक्रोन के संक्रमण के दौरान विभिन्न माध्यमों से सूचना प्राप्त हो रही है, बड़े व्यापारियों एवं किराना व्यावसायियों द्वारा खाद्य सामग्रियों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की जा रही है तथा ज्यादा दामों में विक्रय किया जाकर कालाबाजारी की जा रही है। उक्त संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच एवं निराकरण करने हेतु कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत गरियाबंद विकासखंड के लिए जिला खाद्य अधिकारी जन्मेजय नायक, निरीक्षक रीतु मौर्य की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह फिगेश्वर विकासखंड के लिए खाद्य निरीक्षक सोनाली ठाकुर, छुरा विकासखंड के लिए सरस्वती रजवाड़े खाद्य निरीक्षक, मैनपुर विकासखंड के लिए कुसुमलता लहरी सहायक खाद्य अधिकारी, आरती यादव, खाद्य निरीक्षक एवं देवभोग विकासखंड के लिए सहायक खाद्य अधिकारी रविशंकर कोमरा की ड्यूटी लगाई गई है। सभी विकाखंडों के लिए गठित संयुक्त दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरूण बिरला, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान(नापतौल) युवराज साहू शामिल है। उपरोक्त गठित दल के नोडल अधिकारी प्रत्येक अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) होगें। दल सदस्य समन्वय कर खाद्य सामग्रियों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।