KTM इंडिया ने अपनी नई बाइक KTM 250 एडवेंचर(Adventure ) को लॉन्च कर दिया है। बता दे कि भारत में इसकी कीमत(PRICE ) 2 लाख 35 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी(Company ) ने इसकी इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, आप इसे नजदीकी KTM शोरूम पर जाकर बुक और 6300 रुपये प्रति महीने के स्पेशल EMI ऑप्शन(Option ) के साथ खरीद सकते हैं।
KTM 250 एडवेंचर में 248-CC DOHC फोर-वाल्व सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 30PS पावर(Power ) और 24 Nm टॉर्क देता है। इसकी मदद से 9 सेकेंड में ही 100 की स्पीड(Speed ) मिलती है। 2022 KTM 250 एडवेंचर दो नए कलर ऑप्शन(Option ) के साथ आती है जिसमें KTM इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और KTM फैक्ट्री रेसिंग ब्लू शामिल है।
क्या है फीचर्स और खासियत
2022 KTM में एर्गोनोमिक डिजाइन(Agroniomic Design ) मिलती है जो लम्बी राइडिंग को सपोर्ट करती है। इसमें शार्प लुकिंग LED हेडलैंप जो दिन में भी जलती रहती हैं। हाई परफॉर्मिंग बाइक में 14.5 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है। एक डिजिटल डिप्स्ले(Digital Display ), स्पिलिट सीट(speed Seat ), स्कीड प्लेट(skeed plate ) और LED टेललाइट मिलती है।
ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन
बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा कि 2022 KTM 250 एडवेंचर ट्रैवल-एंडुरो मोटरसाइकिल है जो देश भर में बाइकर्स को पसंद आएगी। KTM 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल(Adventure bike ) रोज चलाने के और वीकेएंड पर ऑफ रोडिंग के लिहाज से शानदार एक्सपीरिएंस (Experience )मिलेगा। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ KTM 250 एडवेंचर भारत में तेजी से बढ़ते एडवेंचर सेगमेंट में एक बेंचमार्क(Banchmark ) स्थापित करेगी।