प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने गुरुवार शाम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक (meeting of chief ministers) ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई इस बैठक में पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना के मौजूदा हालात (current situation of corona) को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने राज्यों की तैयारियों की भी जानकारी ली। इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर सरकारें इसे सुधारने का लगातार प्रयास कर रही है।
बैठक में पीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) पुराने सभी वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहा है। ये अब तक संभावना से भी ज्यादा संक्रामक साबित हुआ है। हेल्थ एक्सपर्ट्स हालात का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यह स्पष्ट है कि हम सभी को ज्यादा सतर्क रहना होगा। लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जनता के बीच में पैनिक की स्थिति न आए।
तीसरे वर्ष में पहुंची भारत की लड़ाई- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि सौ साल की सबसे बड़ी महामारी से भारत की लड़ाई अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है। मेहनत हमारा एकमात्र पथ है और विजय एकमात्र विकल्प है। हम 130 करोड़ भारतीय अपने प्रयासों से कोरोना से जीतकर जरूर निकलेंगे।
बुधवार को मिले 2 लाख से ज्यादा मरीज
भारत में पिछले 4-5 दिनों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। वर्तामान में देश में 11 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि सिर्फ बुधवार को ही 2.47 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।
पॉजिटिविटी रेट है चिंताजनक
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को कहा था कि तीसरी लहर में 8 राज्य परेशानी का सबब बने हुए हैं, जहां कोविड पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। इनमें महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा 32.18% पॉजिटिविटी रेट बंगाल में है। इसके बाद दिल्ली में 23.1% और महाराष्ट्र में ये दर 22.39% है। चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में 5.71% पॉजिटिविटी रेट है। देश के करीब 300 जिलों में सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा है।
ओमिक्रॉन के 5 हजार से ज्यादा केस
बता दें देश में कोरोना के अब तक 2 लाख 47 हजार 417 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से ओमिक्रॉन के 5 हजार 488 मामलों की पुष्टि की गई है। महाराष्ट्र 1,281 और राजस्थान 645 केस के साथ सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 546 केस मिले हैं।