नई दिल्ली। देश में एक ही दिन में कोरोना (Corona) की चपेट में आने वालों की संख्या करीब पौने तीन लाख पहुंच चुकी है। हर दिन होने वाली मौतों (Corona Death) में 402 लोग और शामिल हो चुके हैं तो अब तक देश में कोरोना की वजह से 4 लाख 85 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में देश में 14 लाख 17 हजार 820 लोग एक्टिव हैं। इस बीच दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) ने बड़ा दावा किया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) का दावा है कि दिल्ली (Delhi) में कल कोरोना के काफी कम मामले आये। आज चार हजार केस और कम आएंगे। उन्होंने कहा कि हमने कोई टेस्ट कम नहीं किये हैं बल्कि केंद्र के प्रोटोकॉल की वजह से ऐसा हो रहा है। दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के 24383 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर अब तक के उच्चतम स्तर पर 30% के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि शुक्रवार को सामने आए आंकड़े, रोज के मुकाबले काफी गिरा है। आने वाले दिनों में यह ग्राफ और नीचे जाएगा। मंत्री जैन का कहना है कि दिल्ली में तीसरी लहर (Third Wave) का पीक (Peek) आ चुका है, अब गिरावट का दौर शुरु होगा और देश की राजधानी के लोगों को राहत मिलनी शुरु हो जाएगी।
उधर देश के दूसरे हिस्सों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ में रोज दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि आपात स्थिति का सामना किसी भी प्रदेश को नहीं करना पड़ रहा है, लेकिन बढ़ते आंकड़े लोगों को खौफजदा करने के लिए पर्याप्त हैं।