नई दिल्ली। साल के 12 महीनों में कई ऐसी तारीखें जिसे हर साल याद किया जाता है, उत्सव के तौर पर मनाया जाता है, विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है या फिर दुखद घटना के तौर पर ध्यान रखा जाता है। इस कड़ी में इस साल से अब 16 जनवरी (16 January) भी जुड़ गया है, जिसे हर साल मनाया जाएगा। इसकी घोषणा आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने की है। पीएम मोदी ने कहा कि 16 जनवरी को हर साल ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ (‘National Startup Day’) के तौर पर मनाया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के उन सभी स्टार्टअप्स को सभी इनोवेटिव (Innovative) युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्टअप्स की दुनिया में भारत (India In the World) का झंडा (Flag) बुलंद कर रहे हैं। स्टार्टअप्स का ये कल्चर (Culture) देश के दूर-दराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी (16 January) को अब नेशनल स्टार्ट अप डे (National Start up Day) के रूप में मनाने का फैसला किया गया है।
देश के उन सभी स्टार्टअप्स को सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्टअप्स की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। स्टार्टअप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने का फैसला किया गया है: पीएम मोदी https://t.co/R3toLHylvk pic.twitter.com/1QfSCQ1Dv7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने कहा कि हमारा प्रयास देश में बचपन से ही छात्रों में इनोवेशन (Innovation) के प्रति आकर्षण पैदा करने और इनोवेशन को संस्थागत करने का है। 9,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स आज बच्चों को स्कूलों में इनोवेटे करने और नए विचारों पर काम करने का मौका दे रही हैं। यह भारत गणराज्य के लिए एक बड़ी क्रांति है।
लोकल ना रखें बल्कि ग्लोबल बनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि इनोवेशन को लेकर भारत में जो अभियान चल रहा है, उसी का प्रभाव है कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Innovation Index) में भी भारत की रैंकिंग में बहुत सुधार आया है। वर्ष 2015 में इस रैंकिंग में भारत 81 नंबर पर था। अब इनोवेशन इंडेक्स में भारत 46 नंबर पर है। पीएम मोदी ने आह्वान किया कि भारत के स्टार्टअप्स खुद को आसानी से दुनिया के दूसरे देशों तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप अपने सपनों को सिर्फ लोकल ना रखें बल्कि ग्लोबल बनाएं।
Interacting with youngsters from the world of start-ups. https://t.co/bXTw7rSPiH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2022
यूनिकॉर्न की सेंचुरी लगाने की तरफ
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले बेहतरीन समय में भी एक या दो ही बड़ी कंपनी बन पाती थी लेकिन बीते साल 42 यूनिकॉर्न हमारे देश में बने हैं। हज़ारों करोड़ रुपए की ये कंपनियां आत्मविश्वासी भारत की पहचान हैं। आज भारत तेज़ी से यूनिकॉर्न की सेंचुरी लगाने की तरफ बढ़ रहा है।
गांव की तरफ भी बढ़ें
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के इस दशक में आपको ये बात ध्यान रखनी है कि जिस स्पीड से, जिस स्केल पर आज सरकार गांव-गांव तक डिजिटल एक्सेस देने के लिए काम कर रही है,उससे भारत में करीब 100 करोड़ इंटरनेट यूजर होने वाले हैं। मेरा स्टार्टअप्स से आग्रह है कि आप गांवों की तरफ भी बढ़ें।