Punjab Assembly Elections 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज कांग्रेस ने अपने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और ओ पी सोनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. जबकि मोगा से सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया गया है. मानसा ने गायक सिद्धू मुसेवाला को टिकट दिया गया है.
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री चन्नी चमकौर साहिब से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. वह रूपनगर जिले की इस सीट से साल 2007 से लगातार विधायक हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धू को एक बार फिर से उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र अमृतसर पूर्व से उम्मीदवार बनाया गया है. वह साल 2017 में इस सीट से निर्वाचित हुए थे. साल 2012 में उनकी पत्नी नवजोत कौर ने इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी.
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा. राज्य में पार्टी का दलित चेहरा रहे पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने कांग्रेस से अलविदा कह दिया. जोगिंदर सिंह मान पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के चेयरमैन थे. जोगिंदर सिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल था और उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के साथ ही इस पद से भी इस्तीफा दे दिया. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को एक चरण में संपन्न होगी.