रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (paddy purchased at support price in cg) के चालू खरीदी विपणन वर्ष 2021-22 में राज्य के 2 हजार 484 धान उपार्जन केन्द्रों में शनिवार शाम तक 17 लाख 15 हजार 846 किसानों से 69 लाख 17 हजार 105 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। राज्य सरकार के लक्ष्य के मुताबिक छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आंकड़ा (Paddy purchase data in Chhattisgarh) 65.88 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस साल से धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। डीओ और टीओ के माध्यम से अब तक 35.54 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।
करीब 8 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव
खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 32 लाख 85 हजार मीट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स अब तक 27 लाख 68 हजार मीट्रिक धान का उठाव कर चुके हैं। इसी तरह अब तक 13 लाख 49 हजार मीट्रिक टन धान के परिवहन के लिए टीओ जारी किया गया है। जिसके बाद अब तक समितियों से 7 लाख 90 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।
पहले नंबर पर जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 15 जनवरी तक धान खरीदी के मामले में पहले नंबर पर है। यहां अब तक 6 लाख 09 हजार 551 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। वहीं राजनांदगांव 6 लाख 02 हजार 270 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर महासमुंद है। यहां अब तक 4 लाख 77 हजार 403 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।
BREAKING: युवाओं को रोजगार देने ‘छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन’ का गठन, सीएम होंगे अध्यक्ष
धान खरीदी के संभागवार आंकड़े:
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अब तक-
बिलासपुर संभाग में:
- जांजगीर-चांपा में 6,09,551 मीट्रिक टन
- रायगढ़ जिले में 3,86,851 मीट्रिक टन
- बिलासपुर जिले में 3,66,736 मीट्रिक टन
- मुंगेली जिले में 2,87,902 मीट्रिक टन
- कोरबा जिले में 1,12,296 मीट्रिक टन
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 50,243 मीट्रिक टन
दुर्ग संभाग में:
- राजनांदगांव में 6,02,270 मीट्रिक टन
- बेमेतरा जिले में 4,64,036 मीट्रिक टन
- बालोद जिले में 3,78,955 मीट्रिक टन
- कवर्धा जिले में 3,13,823 मीट्रिक टन
- दुर्ग जिले में 2,98,327 मीट्रिक टन
रायपुर संभाग में:
- महासमुंद में 4,77,403 मीट्रिक टन
- बलौदाबाजार जिले में 4,76,971 मीट्रिक टन
- रायपुर जिले में 3,44,105 मीट्रिक टन
- धमतरी जिले में 2,84,210 मीट्रिक टन
- गरियाबंद जिले में 2,35,009 मीट्रिक टन
सरगुजा संभाग में:
- सूरजपुर जिले में 1,87,817 मीट्रिक टन
- सरगुजा जिले में 1,64,914 मीट्रिक टन
- बलरामपुर जिले में 1,36,945 मीट्रिक टन
- जशपुर जिले में 1,04,399 मीट्रिक टन
- कोरिया जिले में 93 हजार 184 मीट्रिक टन
बस्तर संभाग में:
- कांकेर जिले में 2,13,804 मीट्रिक टन
- बस्तर जिले में 1,14,289 मीट्रिक टन
- कोण्डागांव जिले में 1,05,870 मीट्रिक टन
- बीजापुर जिले में 46,924 मीट्रिक टन
- सुकमा जिले में 32,679 मीट्रिक टन
- नारायणपुर जिले में 16,179 मीट्रिक टन
- दंतेवाड़ा जिले में 11,412 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।