राजनांदगांव। जिले के गंडई क्षेत्र के लोधी नावगांव (Lodhi Naogaon) में गाय ने एक अदभुत बछिया (amazing heifer) को जन्म दिया जिसके तीन आँखे (three eyes) , पूंछ में लट और नांक में चार छिद्र (four holes in the nose) हैं। गाय के इस अद्भुत बछिये (amazing heifer) के जन्म की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं इसे ईश्वरीय अवतार (divine incarnation) मानते हुए पूजा-अर्चना में भी जूटे हुए हैं।
तीन आँखे और नाक में है चार छेद
गंडई क्षेत्र के लोधी नवागांव में जन्मे इस अदभुत बछिया की तीन आँखे है और नाक में चार छिद्र व पूंछ में लट भी है, जिसे लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़ कर देख रहे हैं। दूर- दूर लोग इसके दर्शन करने के लिए भी आ रहे हैं। दर्शन कर लोग नारियल और पैसे भी भेंट कर रहे है। ग्रामीण नीलकुमार का कहना है कि इस बच्चे का त्रिनेत्र हैं जो शंकर भगवान (Lord Shankar) का प्रतिरूप है।
माना जा रहा ईश्वरीय आशिर्वाद
इस अदभुत बछिया का जन्म छुईखदान तहसील के ग्राम लोधी नवागांव के हेमंत चंदेल के घर में तीन आंखो वाली बछिया के जन्म से परिवार के लोग इसे ईश्वरीय आशिर्वाद मानकर प्रफुल्लित हो रहे हैं। इस संबंध में उनके परिवार के सदस्य नीरज चंदेल का कहना है कि बछिया का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ है।
गांव में खूब हो रही चर्चा
इस अद्भुत बसिया के जन्म की सूचना से अंचल में कौतूहल का विषय बना हुआ है। जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं। मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर इस अद्भुत बछिया के जन्म को भगवान स्वरूप माना जा रहा है।