ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। मध्य प्रदेश के सतना में हुए एक बड़े हादसे (ACCIDENT )में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब धान से लदा एक ट्रक (a truck loaded with paddy) ऑटो के ऊपर पलट गया। इसमें ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई। इनमें ऑटो चालक और उसमें बैठी सवारियां, सास-बहू व पोती शामिल हैं।
ALSO READ : बकरी चरा रहे 12 साल के मासूम को पिकअप वाहन ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
सतना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर इटमा नदी तीर गांव के पास एक ट्रक उपार्जित धान को अमरपाटन की ओर ले जा रहा था। नदी के पास ऑटो रिक्शा ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी ट्रक उसके ऊपर पलट गया। ऑटो रिक्शा में ज्ञानेंद्र मिश्रा, उनकी मां और पत्नी व बेटी बैठे थे। ट्रक, ऑटो रिक्शा पर गिरने से ड्राइवर लखपति सहित ज्ञानेंद्र मिश्रा की मां बंटाना देवी मिश्रा, पत्नी निर्मला मिश्रा व बेटी ऋतु मिश्रा की घटनास्थल पर मौत हो गई। महिलाों के साथ परिवार के ही ज्ञानेंद्र मिश्रा भी ऑटो रिक्शा में थे जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।