छत्तीसगढ़ के खरसिया भूपदेवपुर हाईवे पर मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस की टीम ने इस मामले में 36 घंटे के भीतर महिला की पहचान की और आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई है। आरोपी और मृतका का प्रेम संबंध था। मृतका बार-बार आरोपी से रुपयों की मांगकर उसे परेशान किया करती थी। इसके चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
महिला का मिला था शव
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि बीते शुक्रवार की देर शाम भूपदेवपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि रायगढ़-खरसिया हाइवे के ग्राम चारभांठा दर्राडोली के पास एक अज्ञात महिला उम्र करीब 30-35 वर्ष का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद एसडीओपी निमिशा पाण्डेय और टीआई अमित शुक्ला के साथ टीम बनाकर शव की शिनाख्त के लिए पुलिस जुट गई। पुलिस को पता चला कि मृतिका का नाम बसंती भरा सागर पति स्व. अनूप भरा सागर उम्र 37 वर्ष और वह प्रेमनगर वार्ड क्रमांक 28 चक्रधरनगर जिला रायगढ़ हाल मुकाम बेलपहाड़ वार्ड क्रमांक 07 जिला झारसुगुडा उड़ीसा की निवासी थी।
टैटू से हुई पहचान
घटनास्थल में पुलिस को महिला की अर्द्धनग्न लाश मिली थी। गले में धारदार हथियार से गला काटने का निशान था। शव से कुछ दूरी पर रेलवे टिकट और देशी प्लेन शराब व गोवा अंग्रेजी शराब का खाली शीशी एवं पन्नी व कुछ जलने का सामान मिला था। वहीं महिला के हाथ में दाहिने हाथ में अनूप कुमार का टैटू था। यह टैटू ही पुलिस के लिए आधार बना। अनूप कुमार के आसपास के लोगों को फोटो दिखा पुलिस मृतका की पहचान कर पाई और उसके घर तक पहुंच गई। एएसपी पटले ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य, गवाहों एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज पर चारभांठा के फत्ते सिंह के साथ मृतका को देखे जाने के सबूत मिले जिस आधार पर फत्ते सिंह से संदेह पर लेकर पूछताछ की गई। पुलिस को काफी गुमराह करने के बाद आखिरकार उसने सच कबूला और अंतरंग रिश्ते से परेशान होकर बसंती भरा सागर की हत्या करना कबूल किया।