रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले (corona cases in chhattisgarh) लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अब इसका असर बोर्ड परीक्षाओं पर भी देखने को मिल सकता है। मरीजों का ग्राफ यदि ऐसे ही बढ़ता रहा तो इससे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) की परीक्षा भी आगे बढ़ने की संभावना है। ये कहा जा सकता है कि कोरोना के कहर के बीच 10वीं और 12वीं के बोर्ड के एग्जाम्स (10th and 12th board exams) टल सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (10th and 12th board exams) 2 मार्च से शुरु होने वाली हैं। लेकिन कोरोना बढ़ते केस को देखते हुए परीक्षा का समय एक से दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
भूपेश सरकार ने कोरोना महामारी के तीसरी लहर को रोकने के जो उपाय किए देश के सामने एक नजीर बन कर उभरा
शनिवार को 5500 से ज्यादा मरीज मिले
बता दें कि प्रदेश में शनिवार को 5525 नए मामलों की पहचान हुई है। पॉजिटिविटी दर 9.74 है। शनिवार को प्रदेश में हुए 56 हजार 717 टेस्ट में से 5525 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच राहत की बात ये है कि 4240 मरीज रिकवर भी हुए हैं।