Skin Care: कॉस्मेटिक (Cosmetic) का जो व्यापार है वो आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) की इतनी बैराइटी आ गई है कि कभी-कभी यह तय करना पाना कठिन हो जाता है कि आपकी त्वचा के लिए सबसे अच्छा प्रोडक्ट कौन सा है.सच कहें तो कभी कभी सही ब्यूटी प्रोडक्ट चुनना कई बार असमंजस में डाल देता है. सबकी स्किन अलग होती है, और वह उसके मुताबिक ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products)खरीदता है. बाजार में कॉस्मेटिक के अनगिनत ब्रांड आ गए हैं, जिसके कारण अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स ने भ्रमित कर दिया है. ऐसे में आपको अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखते हुए ही ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदना चाहिए. अच्छी क्वॉलिटी का मेकअप(Good Quality Makeup)आपकी स्किन के लिए अच्छा होता है, क्योंकि यह लम्बे समय तक आपके चेहरे पर रहता है. और आपके चेहरे को कोई नुकसान नहीं पहुचता है. आज इसी के बारे में जानते है कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुने प्रोडक्ट
आपको सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखना होगा की जो ब्यूटी प्रोडक्ट आप ले रहे वो आपकी स्किन टोन से मेल खाता है या नहीं,और अच्छी क्वालिटी का का हो,क्योंकि आप जो भी मेकअप लगाते हैं वह आपकी स्किन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना महत्वपूर्ण आपके पेट के लिए अच्छा भोजन. कॉस्मेटिक में केमिकल होता है कई बार केमिकल के बुरे प्रभाव देखने को मिलते हैं. केमिकल रिएक्शन के कारण कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है. इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए .
इंग्रीडियंट्स की हो जानकारी
जरूरी ये नहीं होता कि आप ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद रहें हैं जरुरी यह है कि उसमें सभी इंग्रीडियंट की आपको जानकारी हो. लेकिन कुछ इंग्रीडियंट्स आपकी जानकारी में होते हैं. जिन्हें आप पहले किसी अन्य कॉस्मेटिक में इस्तेमाल कर चुके हों. उनकी खुशबू और कुछ प्रिज़र्वेटिव्स जिससे आपको एलर्जी हो चुकी है उन तत्वों से निर्मित प्रोडक्ट खरीदने से बचें.
हानिकारक केमिकल
सारे कॉस्मेटिक्स हानिकारक केमिकल से बने होते हैं. जिनमें पैराबेंस, पेट्रोकेमिकल्स, लेड, मरकरी और फ़ेथलेट्स शामिल हैं. इनमें से कई ऐसे केमिकल हैं जिनकी रिसर्च आपकी स्किन पर नहीं कि गयी है. जिसके चलते आपके चेहरे पर जलन और फटने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, कई उत्पादों में कैंसर पैदा करने वाले तत्व होते हैं. हमेशा प्रोडक्ट ख़रीदने के पहले जांच लें कि उसमें हानिकारक केमिकल ना हो.
अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ले प्रोडक्ट
अगर आप कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते है उससे पहले अपनी स्किन टाइप को पहचाने और उसके अनुसार से ही प्रोडक्ट्स को खरीदें. दुकानदार के बहकावे में न आएं. अपना स्किन टाइप जानने के लिए आप ऑन लाइन सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं जो आपको आपकी सटीक स्किन टाइप जानने में मदद कर सकता है. क्योंकि दुकानदार को तो अपना समान बेचना है.
त्वचा का बदलाव
हर इंसान की त्वचा का प्रकार समय और जगह के अनुसार बदलता रहता है. स्किन को आंतरिक तौर पर प्रभावित करने के लिए हार्मोन्स में बदलाव मुख्य कारण है. इसके अलावा बाहरी तत्व जिनसे स्किन टाइप बदलता है उसमें कार्यस्थल, ठंडा या गर्म वातावरण, प्रदूषण का स्तर आदि शामिल हैं. उदाहरण के लिए, मुंबई जैसी नम जगह में भी, यदि आप पूरे दिन एयर कंडीशनर वाली जगह पर काम करें, तो आपकी त्वचा शुष्क हो जाएगी और आपको अधिक बार मॉइस्चराइज़र का उपयोग करना होगा. इसलिए जब आपका रहने का स्थान या कार्यस्थल बदलता है, तो आपकी त्वचा की देखभाल करने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी बदलाव की आवश्यकता होती है.
पैच टेस्ट करें
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. इसके लिए अपनी कलाई या फिर कान के पीछे वाले हिस्से में पैच टेस्ट लें. अगर आपको खुजली या दाने जैसी कोई समस्या होती है तो उसे ना खरीदें. किसी भी एलर्जी के मामले में, त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें. बिना त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लिए कोई भी प्रोडक्ट न लें.