रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश में 3963 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि प्रदेश में आज कोरोना से 07 मरीज़ों की मौत हो गयी है।
नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार रायपुर में 1215 मरीज, बिलासपुर में 301 , रायगढ़ में 293 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 32,792 हो गयी है।
3963 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 3303 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/9etzRiFIqp
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 16, 2022