बस्तर। कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में हाहाकार मचाया हुआ था। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का प्रभाव प्रचंड था। दूसरी लहर में प्रदेश की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी। हालांक सरकार के प्रयासों से इस पर काबू पा लिया गया। ओमिक्रॉन को लेकर भी प्रदेश सरकार अलर्ट है। इन सबके बीच अगर बस्तर की बात करें तो संभाग में अब तक करीब 190 जवान पॉजिटिव (Soldiers found corona positive) पाए जा चुके हैं।
बस्तर संभाग में तैनात 190 जवान अब तक कोरोना सक्रंमित पाए गए हैं (Soldiers found corona positive)। इन जवानों को आइसोलेशन में रखने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही ऑपरेशन में भेजा जा रहा है। सावधानियों के बाद भी कई जवान अब भी संक्रित पाए जा रहे हैं।
निगेटिव पाए जाने पर ही होती है तैनाती
विभागीय जानकारी के मुताबिक अब तक बस्तर संभाग के करीब 190 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए बस्तर के अंदरुनी इलाकों में सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए है। इनमें सीआरपीएफ (CRPF), बीएसएफ (BSF), आइटीबीपी (ITBP), एसटीएफ (STF) और अन्य जवान तैनात हैं। इन सुरक्षा कैंपों में तैनात ज्यादातर सुरक्षाबल के जवान अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं, तो छुट्टियों में घर आना-जाना लगा रहता हैं। ऐसे में कैंप लौटने पर इन जवानों को 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखने के बाद कोरोना किट से जांच की जाती है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें वापस ड्यूटी पर तैनात किया जाता है।