रायपुर। देश के साथ प्रदेश में कोरोना के साथ अब ओमिक्रोन पैर पसार रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की फिर से जोरदार विस्फोट जारी है, जिससे नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच बड़ी खबर है की स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं होने के कारण ख़ुद को आइसोलेट रखे थे. इसी बीच RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जो आज रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. दो दिन पहले मंत्री अपने क्षेत्र के लिए निकले थे. पॉज़िटिव रिपोर्ट मिलते ही क्षेत्र से रायपुर लौट गए हैं.
आज रात 8 बजे के क़रीब रायपुर पहुंचे हैं. लक्षण को देखते हुए एमएमआई हॉस्पिटल चेकअप के लिए पहुंचे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मंत्री की तबीयत फ़िलहाल ठीक है. पॉज़िटिव आने के बाद चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है, फ़िलहाल इलाज जारी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज चौंका रहे हैं. अकेले राजधानी रायपुर में आज 1208 और दुर्ग में 751 नए केस आए हैं. छत्तीसगढ़ में 4574 नए मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 10 लोगों की मौत हुई है.