ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कभी पुलिस कभी अधिकारी-पत्रकार (officer- journalist) बनकर लोगों को लूटता था। गिरोह के सदस्य मौका देखकर पुलिस भी बन जाते थे और लोगों को जेल भेजने की धमकी देकर उनसे रुपए ऐंठते थे। सुपेला पुलिस ने एमपी से सेनेटाइजर सप्लाई करने आए दो लोगों की शिकायत पर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव (Suresh Dhruv) ने बताया कि इंदौर मध्य प्रदेश (Indore Madhya Pradesh) के खजराना शाहीबाग निवासी नदीम खान पिता रफीक खान (19 साल) ने रविवार शाम को लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। नदीम ने बताया कि वह अपनी पिकअप एमपी 09 जीजी 2058 में चालक तबरेज खान के साथ 157 पेटी सेनेटाईजर की सप्लाई करने इंदौर से दुर्ग आया था।
यहां मेडिकल की दुकानों में सप्लाई देने के बाद शाम 7.30 बजे के करीब जब वह नेहरू नगर में डिलीवरी करने पहुंचा तो वहां उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मेडिकल स्टोर संचालक बताया। उसने कहा कि तुम नेहरू चौक आ जाओ मैं वहीं पर कुछ पेटी माल लूंगा। जब नदीम गाड़ी लेकर नेहरू नगर चौक पहुंचा तो मोटरसाइकिल में चार आदमी आये और उसकी गाड़ी को रोक लिया।
also read : त्यौहार में पसरा मातम, ट्रेक्टर के नीचे दबा किसान, हुई मौत
बाइक से आए युवकों ने खुद को पत्रकरा बताया। उन्होंने कहा कि तुम लोगो ने फर्जी माल रखा है। सामान का कागजात दिखाओ। जब नदीम ने उन्हें कागजात दिखाने से मना किया उन लोगों ने उसके ड्राइवर से धक्का मुक्की कर गाली गलौज शुरू कर दी। उन लोगों ने नदीम से पैसों की मांग की। इस पर नदीम ने उनका विरोध किया तो चारों युवकों ने गाड़ी की तलाशी ली और उसमें रखा सेनेटाइजर का का बिल और वसूली के 48 हजार रुपए लूट लिए और लोग वहां से चले गए। सुपेला पुलिस ने नदीम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 394 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास लूटे गए रुपए व अन्य समान की जब्ती की।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
सुपेला पुलिस ने लूट के मामले में योगेश्वर मानिकपुरी निवासी रामनगर आजाद चौक, टामेन्द्र सिन्हा निवासी डिपरापारा पोटिया रोड दुर्ग, कृपाचंद सोनवानी निवासी भिलाई-3 और तामेश्वर तिवारी निवासी कातुलबोर्ड हरी नगर दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है।
112 नंबर की बाइक से घूमते थे आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के पास एक मोटरसाइकिल ऐसी भी जब्त की है, जो कि आसमानी रंग की है। इस बाइक में डायल 112 लिखा है। इस बाइक से यह लोग पुलिस की ड्रेस में घूमते थे और अपने आपको पेट्रोल टीम से बताकर लोगों से अवैध वसूली करते थे। पुलिस ने इस बाइक को भी जब्त कर लिया है।
पत्रकारों में रोष
इस घटना के बाद से जिले के पत्रकारों में भारी रोष है। उन्होंने थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव से कहा कि वह एसएसपी से आदेश लेकर फर्जी पत्रकारों की भी जांच करें। जिसके पास खुद का कार्यालय और वैध प्रमाणित आईडी न मिले उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही प्रेस लिखे वाहनों की भी सघन जांच की जाए। पत्रकारों ने इसकी शिकायत आईजी और एसएसपी दुर्ग से कहने की भी बात कही है।
आरोपियों के पास से यह की गई जब्ती
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम 48 हजार रुपए सिहत तीन मोटर साइकिल सहित गिरोह के मास्टर माइंड योगेश्वर मानिकपुरी के पास से दो कार्डलेस वाकी-टॉकी, अलग-अलग मीडिया संस्थानों के परिचय पत्र, माईक आईडी और खाकी वर्दी आदि जब्त किया है।