दंतेवाड़ा। कपड़े बनाने के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में विश्वसनीय छवि बना चुका डेनेक्स (Dinnex) यानी दंतेवाड़ा नैक्स्ट (Dantewada Next) अब आरओ वाटर के क्षेत्र में भी आगे आ रहा है। जिला संयुक्त कार्यालय में सोमवार को जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा और जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के द्वारा डेनेक्स आरओ वाटर रथ (dinnex ro water rath) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आरओ वाटर को जिले के शासकीय भवनों के साथ-साथ सभी घरों तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डेनेक्स आरओ वाटर (dinnex ro water) की कीमत 25 रुपये रखी गई है। आगामी दिनों में डेनेक्स आरओ वाटर को जिले के साथ-साथ दूसरे जिलों में भी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। मानव शरीर के लिए डेनेक्स आरओ वाटर का टीडीएस 110 पीपीएम है। जो सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके उपयोग से शरीर के अंदर की बिमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
Vastu Tips : जानिए घर में कैलेंडर लगाने की सही दिशा और कहा लगाने से होता है नुकसान
टेकनार में प्लांट की स्थापना
दंतेवाड़ा विकासखंड के टेकनार ग्राम पंचायत स्थित मां दंतेश्वरी गौ-संवर्धन केन्द्र में आरओ वाटर प्लांट (RO water plant) की स्थापना की गई है। जिसका संचालन प्रगति और प्रयास संस्था कर रही है। इस काम के लिए स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें 10 महिलाएं शामिल है। इससे महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ उन्हें अच्छी आय होगी।
नई पहचान बना रहा डेनेक्स
बता दें कि जिले में डेनेक्स ब्रांड के नाम से कपड़े और खाने के सामानों की बिक्री की जा रही है। अब इसके साथ डेनेक्स आरओ वाटर के जरिए भी इस ब्रांड की पहचान बन रही है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र कर्मा, उपसंचालक पशुधन चिकित्सा विभाग डॉ. अजमेर सिंह कुश्वाह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।