किआ कंपनी (kia company)ने ग्राहकों के लिए 14 जनवरी को किआ कैरेंस MPV की बुकिंग शुरू की थी। एक ही दिन में 7738 से ज्यादा की बुकिंग(booking ) मिली हैं। इसे किआ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट (official website )और किआ इंडिया के किसी भी डीलरशिप से 25,000 रुपए का बुकिंग अमाउंट देकर प्री-बुक किया जा सकता है। कैरेंस भारत में किआ की चौथी कार है।
किआ कैरेंस MPV का मुकाबला मारुति सुजुकी XL6, महिंद्रा मराजो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हुंडई अल्काजार से होगा। MPV को भारत में मैन्युफैक्चरर (manufacturer )किया जाएगा।
जानें किआ कैरेंस(kia carens ) के फीचर्स और डिजाइन(features design )
HVAC कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच के साथ एक नया टच-बेस्ड पैनल और एंबिएंट लाइट अंडरलाइनिंग भी मिलती है। सेंटर कंसोल छोटा है और इसमें सीट वेंटिलेशन, ड्राइव मोड आदि के लिए एडिशनल कंट्रोल है। 6 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन दोनों में मिलती है। UVO कनेक्ट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक आठ-स्पीकर बास साउंड सिस्टम, 64-कलर एंबियंट लाइट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कप होल्डर्स के साथ सीट-बैक टेबल भी है।
सेफ्टी फीचर्स(Special features )
किआ कैरेंस एक फैमिली कार(family car ) है। कैरेंस के सभी ट्रिम्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-असिस्ट कंट्रोल (HAC), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), ब्रेक असिस्ट सिस्टम (BAS), हाईलाइन TPMS और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में दिए गए हैं।
एक्सटीरियर(exterior ) और इंटीरियर(interior )design
स्टार मैप DRL के साथ क्राउन ज्वेल हेडलैम्प्स
स्टार मैप LED टेल लैंप
R-16 – 40.62 (16″) डुअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स
टू टोन साइड डोर गार्निश
डायमंड नरलिंग पैटर्न के साथ क्रोम रियर बंपर गार्निश है।