रायपुर। छत्तीसगढ़ में छेरछेरा के मौके पर आज नवा रायपुर के जमीन प्रभावितों ने किसान मंच के माध्यम से किसानों और महिलाओं ने छेरछेरा पुन्नी के पावन अवसर पर छेरछेरा मांगने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास , कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, और अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू के निवास जाकर छेरछेरा पर्व में नवा रायपुर के प्रभावित किसान परिवारों के साथ न्याय की मांग की।
महिला समूह से मुख्यमंत्री की मुलाकात नहीं पाने की वजह से महिलाऐं नाराज़ थीं, लेकिन मंत्री मोहम्मद अखबर के निवास पहुंचे पर उन्हें सम्मान पूर्वक मांगों को सुना गया और सभी आंदोलनरत किसानों और महिलाओं को आश्वस्त किया गया की सरकार जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेगी और सभी ग्रामीण किसानों के साथ न्याय होगा। जिसके बाद इन्होने अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू के निवास पर जा कर दोबारा यह मांग की इस बात पर आश्वस्त करते हुए विधायक साहू ने भी जल्द निर्णय होने की बात कही है।
किसान आन्दोलन का समर्थन करने सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल धीवर, रमाकांत शर्मा , अशोक ताम्रकार छत्तीसगढ़ सयुक्त किसान मोर्चा, सांत्वना ठाकुर, अनिल दुबे, लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण, रीता निषाद, बसंती, स्वाति ठाकुर, योगिता पटेल सरपंच उपरवारा, नीरा बाई कन्नौजे, सुमित्रा बरौदा, आकांक्षा चन्द्राकर, हेमीन बंजारे, जीतू वर्मा, हेमलता यादव, पार्वती धृतलहरे, रमशीला साहू, प्यारी पटेल, धनेश्वर पटेल, रूपन लाल चन्द्राकर, कामताप्रसाद रात्रे, डेरहा राम पटेल, फूलेश बारले, आनंद राम साहू, गिरधर पटेल, ललित यादव, लुकेश्वर साहू, जोईधा साहू सरपंच राखी, ऐश राम यादव सरपंच खण्डवा, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजीत घिदौडे, छन्नू कोसरे सरपंच कयाबाधां, जनपद सदस्य प्रतिनिधि विकास टण्डन , जनपद सदस्य संतराम साहू , जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे सहित अधिक संख्या में उपस्थित जन समुदाय मौजूद रहा।