पंजाब विधानसभा चुनाव टाल (Punjab Assembly elections postponed) दिया गया है। गुरु रविदास जयंती (Guru Ravidas Jayanti) को देखते हुए अब पंजाब में 14 फरवरी को मतदान नहीं होगा। अब 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर वोटिंग होगी। श्री गुरु रविदास जी की जयंती के चलते पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। ऐसे में चुनाव टालने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग (Election Commission) से अपील की थी।
पंजाब में 32% अनुसूचित जाति भाईचारा है। श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती है। ऐसे में लाखों लोग उनके जन्मस्थान गोवर्धनपुर जाते हैं। जयंती के दिन दर्शन की इच्छा से पंजाब के लोग 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए पंजाब से रवाना हो जाएंगे। लोग 16 के एक-दो दिन बाद तक वापस लौटते रहेंगे। ऐसे में वे लोग वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसे देखते हुए चुनाव टाल दिया गया है। (Punjab Assembly elections postponed).
सभी दलों ने की थी मांग
पंजाब में चुनाव की तारीख टालने की मांग सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने उठाई थी। बसपा के पंजाब प्रधान जसबीर गढ़ी ने पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव 20 फरवरी को होना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने पत्र लिखकर चुनाव टालने की मांग की। हालात देख भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने भी चुनाव टालने की मांग की थी।