गरियाबंद पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के कुशल मार्ग दर्शन में फिंगेश्वर थाना प्रभारी राजेश जगत की सक्रियता से एक औंर सफलता मिली हैं। जिसमें मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही कर फिंगेश्वर के वार्ड नम्बर 07 के पास 08 लोगों को 52 पट्टी ताश से कार्ड पत्ति नामक जुआ खेलते पकड़ा गया तथा 52 पत्ति ताश, 3020₹ नगदी रकम को जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम रक्सा के कमार डेरा के पास आरोपी दुकालू कमार को अवैध रूप से धनलाभ अर्जित करने के आशय से अवैध रूप से देशी महुए का शराब बिक्री करते गवाहों के समक्ष पकड़ा जिस पर छ०ग० आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसी तरह मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम रक्सा निवासी भीखू टोण्ड्रे को अपने घर के बरामदे में अवैध रूप से धनलाभ अर्जित करने के आशय से अवैध रूप से देशी महुए का शराब बिक्री करते गवाहों के समक्ष पकड़ा जिस पर छ०ग० आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षकजे॰आर॰ ठाकुर से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भविष्य में भी जारी रहेगा, किसी भी प्रकार के असामाजिक व आपराधिक कृत्यों को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा।
कार्यवाही में- निरीक्षक राजेश जगत, सउनि डोलामणि सिदार, हिमांचल ध्रुव, प्र.आर. नेमीचंद पटेल, राजकुमार साहू, आर. कृतेश प्रजापति, ओमप्रकाश महावीर, मनोज निषाद, कुलेश्वर साहू, रवि सोनवानी, राकेश साहू, म०सै० भारती साहू, मंजू साहू की सराहनीय भूमिका रही।