नया वर्ष(new year ) और घर में कैलेंडर(calendar ) न हो तो घर सुना लगता है। शायद ही कोई घर हो जहां नए वर्ष के पहले कैलेंडर नहीं आता हो। कैलेंडर तो हर कोई घर में लगाता है, लेकिन इस बात की जानकारी कम लोगों को होती है कि कैलेंडर को सही दिशा में लगाए तो मनुष्य का वक्त बेहतर रहता है।
Vastu Tips for Tulsi: तुलसी का पौधा लगाने से दूर होते हैं वास्तुदोष, जानिए तुलसी लगाने के नियम
वास्तु के अनुसार पुराने कैलेंडर को दीवार पर लगाए रखना अच्छा नहीं माना गया है। ऐसा करना जीवन में आने वाले प्रगति को कम करता है और भविष्य की रूपरेखा प्रभावित होती है।
इस दिशा में रहे तो होता है लाभ
जयोतिषचार्य डॉ मिश्रा ने बताया है कि घर में उत्तर, पश्चिम या फिर पूर्वी दीवार पर कैलेंडर वलगाना सुबह माना जाता है कई बार कैलेंडर के पुष्टो में हिंसक जानवरों और दुखी चेहरों की तस्वीर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। यदि घर की पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाते हैं तो ये दिशा बेहद शुभ मानी जाती है क्योंकि इस दिशा के स्वामी सूर्य देव हैं यदि कैलेंडर उगते हुए सूरज की तस्वीर वाला कैलेंडर आप लगाते है तो ये बहुत ही शुभ मन जाता है।
कैलेंडर लगाते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान
1 कभी भी कैलेंडर को दक्षिण दिशा पर न लगाए वास्तुशास्त्र(Vaastu Shaastra)के अनुसार दक्षिण दिशा में कैलेंडर लगाने से सुख- समृद्धि और वैभव में कमी आती है।
2- जिस कैलेंडर का उपयोग करते है उसमे जानवरों या दुखी चेहरे की तस्वीर(photo ) नहीं लगी होनी चाहिए ऐसे कैलेंडर की वजह से घर में वास्तुदोष उत्पन्न होता है।
3- ऐसे लोग जो दरवाजे के पीछे कैलेंडर(Calendar ) लटका देते है ,इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर और उम्र में कमी होती है।