देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) में घट—बढ़ लगातार जारी है। जितनी ज्यादा टेस्टिंग (Testing) हो रही है, उतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज सामने आ रहे हैं। हालात पर नियंत्रण के लिए देश में सख्तियों (Restrictions) का दौर जारी है, इस बीच उत्तरप्रदेश (UP) के बुलंदशहर (Buland Shahar) से एक सख्त फरमान जारी किया गया है, जिसके तहत शासन की ओर से 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया है। इस आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल (School) खोले जाने की स्थिति में उसकी मान्यता (Recognition) रद्द करने की चेतावनी दी गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का ग्राफ जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव भी जरूरी है। शासन की ओर से भी संक्रमण से बचने के लिए छात्र-छात्राओं की 23 जनवरी तक कक्षाएं (Classes) न चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। शिकायत मिल रही है कि जिले में कुछ स्कूलों में बच्चों को बुलाया जा रहा, जो स्कूल संचालकों की लापरवाही को उजागर कर रहा है।
कहा कि निर्धारित 23 जनवरी तक जिले में कोई भी आठवीं तक का स्कूल नहीं खुले। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित स्कूल की मान्यता (Recognition) भी रद्द कर दी जाएगी
शिक्षकों को भी निर्देश दिए हैं कि वह रोजाना स्कूल पहुंचे। स्कूल न आने वाले शिक्षकों पर विभाग की नजर है और अनुपस्थित होने की शिकायत मिलने पर संबंधित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई होगी।