बिलासपुर। जिले के सकरी-पेंड्रीडीह बाईपास में आज सुबह कोहरे के कारण 5 ट्रकों में भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे में ड्राइवर ट्रक में फंस गया था, जिसे बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया है।
आपको बता दें कि सकरी -पेंड्रीडीह बाईपास में रोजाना की तरह ट्रकों का आवागमन हो रहा था। इसी दौरान सुबह अधिक कोहरे की वजह से करीब आधा दर्जन ट्रक आपस में भिड़ गए. यह हादसा इतना भयानक था कि एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया। हादसे की सूचना चकरभाठा पुलिस को दी गई, जिसके बाद ट्रक के केबिन को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही घायल की स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है।
दो बाइक में हुई भिड़ंत
आपको बता दे कि सरगुजा जिले के लखनपुर में ग्राम लल्लाती से छेरछेरा त्यौहार मना कर आ रहे थे इसी बीच ग्राम जंमगला में दो बाइक में भिड़ंत हो गया। जिसमें 3 लोग सवार थे जिसमें बाइक चालक मुरारी पिता के केश्वर का पैर टूट गया उसके साथी को महिला को गंभीर चोट लगा बाइक दूसरा बाइक में सवार कोरजा की ओर से गलत साइड में बाइक चलाकर आ रहा था। और 3 सवारी वाले बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया. बाइक चालक का नाम है मुकेश पिता बाबूलाल .