एप्पल(apple ) अपनी अफॉर्डेबल आईफोन SE सीरीज का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयार में है। कंपनी(Company ) मार्च(march ) के आखिर या अप्रैल(april ) में आईफोन SE 3 को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन(smartphone ) की डिजाइन(design ) और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल भी लीक हुई है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने हिंद दी है कि इस फोन को साल के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। आईफोन ने SE सीरीज को उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है जो आईफोन के महंगे मॉडल नहीं खरीद पाते।
सुन सकेंगे दूसरे कमरे में हो रही बातचीत, इस फोन में मिलता है जबर्दस्त सीक्रेट फीचर
रिपोर्ट(report ) के अनुसार टिप्स्टर @xleaks7 ने अपकमिंग आईफोन SE 3 के डिजाइन को पेश किया है। रेंडर्स के अनुसार आईआफोन(Iphone ) SE 3 का पिछला डिजाइन करीब-करीब पुराने मॉडल जैसा ही होगा। इसमें भी एक सिंगल कैमरा लेंस के साथ एक LED फ्लैश दिया जा सकता है। इस फोन का डाइमेंशन(Dimension ) भी 38.4 x 67.3 x 7.3 mm है।
डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन से जुडी बातें
लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक, आईफोन SE 3 का डिजाइन(design ) आईफोन SE 2020 और आईफोन XR से मिलता-जुलता रहेगा। वैसे, इसमें कुछ चेंजेस भी देखने को मिलेंगे। आईफोन SE 3 में फेस ID के लिए फ्रंट-फेसिंग डिस्प्ले मिल सकता है LED फ्लैश मिलेगा साथ ही फोन में 5.69-इंच डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। आईफोन SE 3 की जो रेंडर्स सामने आए हैं उससे ये साफ होता है कि ये आईफोन 12) और आईफोन 13 की तरह बॉक्सी नहीं है।
स्मार्टफोन में A13 चिपसेट को अपग्रेड करके A15 चिपसेट दिया जाएगा। इस चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी आईफोन 13 सीरीज के मॉडल में कर रही है। आईफोन SE 3 को 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है। ये 5G बैंड को सपोर्ट करेगा।